हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता 2022 

Date/Time
Date(s) - 15/07/2022
9:00 am - 12:00 pm


 
निबंध शब्द का अर्थ होता है अच्छी तरह बंधा हुआ और अपने विचारों और भावों को सम्यक तरीके से बांधकर विस्तार से किसी के समक्ष प्रस्तुत करन एक कला है इसी कला में विद्यार्थियों को पारंगत करने हेतु संस्कृति विद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2022 को माध्यमिक कक्षाओं में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विभिन्न कक्षाओं में निबंध के विषय इस प्रकार रखे गए :
कक्षा M1- पहली बारिश का अनुभव 
कक्षा M2 -विद्यार्थी जीवन और अनुशासन कक्षा M3- मोबाइल फोन : सुविधा और असुविधा
शब्द सीमा
एम 1- 100-150 शब्द
एम 2- 150-200 शब्द
एम 3- 200-250 शब्द
प्रतियोगिता परिणाम हेतु मूल्यांकन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर किया गया:
से संबद्धता व स्पष्टता 10 अंक
भाषा की शुद्धता 10 अंक
शब्द व समय सीमा 10 अंक 
4 प्रस्तुतीकरण 10 अंक