“गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन समारोह”

Date/Time
Date(s) - 02/08/2022
7:45 am - 8:45 am


“गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन समारोह”
2nd August, 2022

भारत विकास परिषद द्वारा आज दिनांक
2 अगस्त, 2022 को संस्कृति… द स्कूल के प्रांगण में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के अंतर्गत शिक्षकों को सम्मानित किया गया व अकादमिक स्तर पर उच्च परिणाम प्राप्त छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। परिषद के सदस्यों द्वारा शिक्षकों व विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई व परिषद के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय प्राचार्य जी द्वारा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।