आजादी का अमृत महोत्सव (J3-J5)

Date/Time
Date(s) - 12/08/2022
8:00 am - 11:30 am


HINDI ACTIVITY:

12th August, 2022

15 अगस्त, 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था। देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के इस पावन अवसर पर हम देशवासी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश की स्वतंत्रता के लिए सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। जिनके नाम से हम भारतवासी अनभिज्ञ हैं। इन्हीं गुमनाम नायकों के बारे में जानकारी देने के लिए संस्कृति….. द स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा J3-J5 के विद्यार्थियों के लिए आज़ादी के गुमनाम नायक आशुभाषण गतिविधि का आयोजन दिनांक 12 अगस्त, 2022 किया गया।

गतिविधि का उद्देश्य -विद्यार्थियों को उन गुमनाम नायकों ( बेगम हजरत महल, खुदीराम बोस, भीकाजी कामा, सेनापति बापट, अरूणा आसफ अली, पीर अली खान, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी आदि) की जीवनी से परिचित कराना है, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग तो लिया, लेकिन उनका नाम इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया।