Date/Time
Date(s) - 29/07/2022
7:45 am - 8:30 am
अद्भुत बातें “अविश्वसनीय किंतु सत्य” (J3-J5)
29thJuly, 2022
दुनिया कई रोचक तथ्यों और अद्भुत बातों से भरी पड़ी है। दुनिया में ऐसे बहुत से रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। इन्हीं तथ्यों से अवगत कराने के लिए कक्षा J3 से J5 के विद्यार्थियों के लिए अद्भुत बातें गतिविधि का आयोजन दिनांक 29 जुलाई, 2022 को कराया गया।
* गतिविधि का विवरण इस प्रकार था –
कक्षा-J3 पशु पक्षियों पर अद्भुत बातें
कक्षा-J4 मनुष्यों पर अद्भुत बातें
कक्षा-J5 देश-विदेश पर अद्भुत बातें
गतिविधि को बच्चों ने A4 शीट पर लिखकर दर्शाया व बोलकर प्रस्तुत किया। गतिविधि में बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को रोचक तथ्यों से अवगत कराना, आत्मविश्वास बढ़ाना, साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाना, वाचन कौशल में वृद्धि करना था।